मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना

हरिद्वार. रुड़की हरिद्वार बाईपास हाईवे एक बार फिर विवादों में आ गया है। जहां कुम्भ 2021 तक इस हाईवे को एक निजी संस्था को बनाकर देना है वहीं अब एन एच वालों के ख़िलाफ किसानों ने एक बार फिर से इस निर्माणाधीन मार्ग पर अनिश्चितकालीन धरना दे दिया है।  किसानों का कहना है कि कई साल पहले यहाँ पर अपने उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने धरना दिया था पर उसके बाद कुछ किसानों को उनके वाजिब दामों की अदायगी कर दी गई थी पर बहुत से किसान ऐसे बचे है जिनकी ज़मीनों की कीमत दूसरे किसानों से अधिक है पर उन्हें उसके आधे से भी कम दाम दिए गए है और जब तक उन्हें उनके वाजिब दाम उन्हें नहीं मिलते तब तक  वह इस जगह पर धरने पर बैठे रहेंगे और निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।

किसानों का कहना है कि इस संबंध में उन्हें अधिकारियों के चक्कर काटते हुए कई वर्ष बीत गए पर उनकी नहीं सुनी गई। एन एच अधिकारी उन्हें आश्वासन देते रहे पर सिर्फ आश्वासन ही मिला और अब पल्ला झाड़ लिया है। इसलिए मजबूर होकर उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि आज मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं जिससे उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें इंसाफ मिलेगा।

LIVE TV