गीतांजलि एक्सप्रेस में फैली बम की अफवाह, मची अफरा-तफरी

मुंबई जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेसकोलकाता। मुंबई जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को बम की सूचना मिलने के बाद हावड़ा के पास तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन ट्रेन से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योती शर्मा ने बताया, “ट्रेन हावड़ा रेलवे स्टेशन से पूर्वाह्न् एक बजकर पचास मिनट पर रवाना हो गई थी। हावड़ा से नौ किलोमीटर दूर संतरागाछी के पास इसे रेलवे सुरक्षा बल एवं पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम की जांच के लिए 35 मिनट रोका गया।”

पीएम मोदी आज से म्यांमार दौरे पर, भावनात्मक कनेक्शन बनाना होगा लक्ष्य

उन्होंने बताया, “मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को सोमवार को गीतांजलि एक्सप्रेस में बम लगाए जाने के संबंध में कॉल की गई जो फर्जी निकली। फोन करने वाले ने यह नहीं बताया था कि कौन सी गीतांजलि एक्सप्रेस मे बम लगाया गया है।”

उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड की ओर से संदेश मिलने के बाद हमने हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाया जिसमें हमें कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

अभी-अभी : पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, चीन की आड़ में भी नहीं गली दाल, पीएम मोदी ने ले लिया…

अधिकारी ने बताया,जांच के बाद ट्रेन को सुरक्षित घोषित कर मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया।

LIVE TV