मिस्त्र के पिरामिड के सामने मॉडल ने करवाया भड़काऊ फोटोशूट तो हुई कार्रवाई, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दंग

मिस्त्र में एक मॉडल को प्राचीन पिरामिट के सामने तस्वीरें खिंचवाना भारी पड़ गया। पुलिस ने मॉडल की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया है। फोटोग्राफर पर आरोप है कि उसने मशहूर मॉडल सलमा उल-शिमी की तस्वीरें उस पिरामिड के सामने शूट कीं जिसे विश्व धरोहर माना जाता है।

बताया जा रहा है कि आरोपी फोटोग्राफर ने फोटोशूट से पहले किसी की भी इजाजत नहीं ली थी। जब मॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुटी।

जांच में सामने आया कि फोटोग्राफर बिना इजाजत के कैमरा लेकर पिरामिड के पास चला गया। इसी के साथ उसने वहां तस्वीरें शूट कर लीं। जिस दौरान उसने तस्वीरें शूट की उस बीच किसी की भी नजर उस पर नहीं पड़ी।

फोटोग्राफर के गिरफ्तार होने के बाद यह अफवाह भी उड़ी की पुलिस की ओर से मॉडल सलमा उल-शिमी को भी गिरफ्त में ले लिया गया है। हालांकि पुलिस की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया।

आपको बता दें कि मित्र का पिरामिड दुनिया के सात अजूबों में शामिल है। इसी के साथ यहां से मिस्त्र के लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं। जहां यह फोटोशूट किया गया है वह सक्कारा का विशाल कब्रिस्तान बताया जा रहा है। इसका इतिहास तकरीबन तीन हजार साल पुराना है।

LIVE TV