मार्क ड्रील में फेल हुए फायर सिलेंडर! कॉलेज प्रबंधन पर उठे सवाल

REPORT- VINEET KUMAR TIWARI

हमीरपुर- यूपी के हमीरपुर जिले में राजकीय महिला महाविद्यालय कालेज प्रबन्धन की लापरवाही सैकड़ो छात्राओ की जिन्दगी में भारी पड़ सकती है । स्कूल में आग बुझाने के लिए रखा गया आग बुझाने वाले एक्सपायर सिलेन्डर से मॉकड्रिल का रिहर्सल करने के दौरान उससे आग नही बुझी।

फायर विभाग के जवानों की देख रेख में चलाये जा रहे इस मॉकड्रिल का रिहर्सल की कभी किरकिरी हो गयी। जिसके बाद फायर विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महाविद्यालय प्रबंधन को नोटिस थमा दिया।

मामला है यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय के महिला महाविद्यालय का जहां फायर विभाग मॉकड्रिल रिहर्सल कर छात्राओं को आग लगने के दौरान कैसे बचे इसकी ट्रेनिंग दे रहे थे लेकिन रिहर्सल के दौरान छात्रा से महाविद्यालय परिसर में रखा आग बुझाने वाला सिलेंडर मंगाया गया जिसे चलाते ही फुस्स हो गया फिर फायर विभाग ने अपना सिलेंडर मंगाकर आग को बुझाया ।

महाविद्यालय प्रबंधन ने सिलेण्डर को वापस विद्यालय में रखवा दिया,लापरवाही की हद है जिस सिलेंडर को समय समय पर चेक करते रहना चाहिए उस खराब सिलेंडर को महाविद्यालय प्रबंधन ने वापस रखवा दिया। इस घटना के बाद फायर विभाग ने महाविद्यालय को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की तैयारी शुरू कर दी है।

LIVE TV