मामूली बात पर बना विवाद, 2 समुदायों में हुई भिड़ंत से 1 की मौत

यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पानी की छीटें पड़ने से इस बात का बवंडर बन गया। इस मामूली सी बात के लिए दो समुदायों एक-दूसरे से भिड़ गए और जमकर मारपीट व पत्थर बरसाए। इस भिड़ंत के दौरान दूसरे समुदाय से एक आदमी की मौत हो गई जिसको लेकर महौल काफी गर्म हो गया। हलात बेकाबू देखते ही मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस ने अधिक पुलिस फोर्स बुला हलातों पर काबू पाने की कोशिश की। दरअसल, यह मामला चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय पिंटू निषाद रविवार को अपने भाई दीपक व दोस्त संदीप के साथ कहीं काम से जा रहे थे। रास्ते में उन लोंगो ने पानी का पाउच खरीदा। पानी पीते हुए उन्होंने मुंह से पानी की छीटे निकाली जो कि वहां के स्थानीय अमान पर पड़ गयी। बस इस मामूली सी बात को लेकर अमान व उसके साथी उन तीनों से मारपीत करने लगे। उन तीनों ने भी अपने बचाव में उनकी पिटाई करनी शुरु कर दी। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों से लोग एकत्र हो एक-दूसरे पर पत्थराव व लाठी-डंडे बरसाने लगे।


बताया जा रहा है कि इस पत्थराव में पिंटू को बुरी तरह चोटिल हो गया जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिंटू की मोत की खबर मिलते ही उसके परिजनों व रिश्तेदारों ने जमकर हड़कंप मचाया जिसको देखते हुए पुलिस को फोर्स की सहायता लेनी पड़ी। इस वारदात के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस घटना से पहले भी अमान पहले भी पिंटू के साथ मारपीट कर चुका है जिसकी शिकायत पिंटू ने स्थानीय पुलिस स्टोशन में भी की थी। साथ ही बताया कि पुलिस ने दर्ज शिकायत पर कार्रवाही नही की जिसके परिणाम से यह दुर्घटना घटी।

कानपुर की इस घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की साथ ही पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाही करने के अलावा जरुरत पड़ने पर एनएसए के तहत कार्रवाही करने के आदेश दिये। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने मृतक के परिवार को तत्काल 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करने का एलान किया।

LIVE TV