मानवता हुई शर्मसार : मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग पर दबंगों का कहर, तमाशबीन बनी भीड़…
उत्तर प्रदेश : मुज़फ्फरनगर में मानवता को शर्मसार करने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है । जिसमे आज दोपहर कों घटित हुई एक घटना का वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । उस वीडियो में कुछ दबंग एक बुजुर्ग को घसीट-घसीट कर पीटते नजर आ रहे है|
इतना ही नही उन लोगो ने उस बुजुर्ग को घसीट कर अपनी दुकान में अंदर डाल लिया और फिर कपड़े मापने वाले लोहे के मीटर से जमकर पीटा। अपने आपको पिटाई के मामले में फंसता देख दुकानदारों ने अपने गल्ले में रखे रुपयों को नीचे गिरा दिया और रुपये लूटने का आरोप उस बुजुर्ग पर लगाने लगे ।
रिसर्च में हुआ खुलासा ! 70 साल से नहीं मिला किसी भारतीय को नोबेल पुरस्कार…
इस पूरी घटना क्रम के दौरान लोग तमाशबीन बने रहे लेकिन किसी ने भी उस बुजुर्ग की मदद नही की । उन दबंगो की करतूत पास में ही खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बना रहे एक युवक के मोबाईल कैमरे में कैद हो गयी ।
मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षो का समझौता करा दिया और बुजुर्ग को घर भेज दिया गया । मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो एसएसपी के आदेश पर तत्काल मुकदमा पंजिकृत हुआ और पुलिस ने आनन फानन में दो लोगो की गिरफ्तारी भी कर ली है ।
दरअसल मामला बुढाना थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार का है जहां आज दोपहर मे एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ लोगो ने जमकर मारपीट की थी इतना ही नही उस बुजुर्ग को मार्किट में घसीट घसीट कर पीटा गया था। तब तक पीटा गया था जब तक वह पूरी तरह घायल नही हो गया था ।
इस पूरे घटना कर्म के दौरान दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद थी लेकिन सब तमाश बिन तमाशा देखने का काम कर रहे थे| किसी ने भी उस बुजुर्ग को छुड़ाने की जहमत तक नही उठाई लेकिन इस पूरी घटना को एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया ।
मामला थाने पहुँचा तो रसूखदार दुकानदारों ने पीड़ित से पुलिस की मौजूदगी में फैसला कर लिया और पूरे मामले को रफा दफा करने का काम किया । शाम ढलते ढलते इस घटना क्रम की वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने लगी|
मामला एसएसपी के संज्ञान में आया तो एसएसपी अभिषेक यादव ने बुढाना पुलिस को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिया तो बुढाना पुलिस ने आनन फानन में दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
वही पीड़ित राजकुमार गोयल इस पूरे घटना कर्म के पीछे अपनी लड़की की शादी में इन लोगो को ना बुलाना कारण बता रहा है ।
पीड़ित राजकुमार ने बताया कि मैं सामान लेने आया था और दूसरी दुकान पर सामान लेने जा रहा था मैंने अपनी लड़की की शादी में नहीं बुलाया था इन्होंने रंजिश निकाल दी है तीन चार बार पहले मेरे लड़के को भी पीट लिया|
मैं हरिद्वार रह रहा हूं नौकरी कर रहा इन्होंने मेरे लड़के को पहले भी पीटा है मेरे पीछे वारदात करिए इन्होंने अब मेरे साथ भी करिए उन्होंने कहा कि तुझे आज हम खत्म करेंगे पीटने में एक तो प्रदीप है एक उसका लड़का है छोटा, एक बड़ा है जिसका नाम पता नही । थाने में कौन आया था जिसे में जनता नही हूं उसने कहा कि फैसला कर लो ।
मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट, समंदर में उठ सकती हैं 4.83 मीटर ऊंची लहरें
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि अवगत कराना है कि बुढ़ाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है एक व्यक्ति की बहुत ही अमान्य तरीके से उसके साथ मारपीट की गई जैसे हमारे संज्ञान में आया है तत्काल थाना बुढ़ाना की टीम को लगाया गया है प्रमुख जो दो व्यक्ति हैं जिन्होंने मारपीट की वीडियो में जिन्होंने मारपीट की है उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।