दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर जमा है हजारों किलो का कचरा
दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर हर साल कई सारे पर्वतारोही चढ़ाई करने जाते हैं। जिसमें से कुछ तो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाते हैं। हालांकि इन सबके दौरान हमारे माउंट एवरेस्ट को काफी नुकसान पहुंच रहा है।
क्योंकि यह पर्वतारोही अपने साथ कई तरह के सामान ऊपर ले जाते हैं और वह कचरा वहीं छूट जाता है। ऐसे में हर साल माउंट एवरेस्ट पर भारी मात्रा में कचरा इकट्ठा हो जाता है।
वहीं अब इस कचरे को साफ करने के लिए नेपाल एक समर्पित टीम माउंट एवरेस्ट पर भेज रहा है। इस अभियान के लिए नेपाल सरकार ने पर्वतारोही संगठनों, सेना और स्थानीय संगठनों से हाथ मिलाया है।
जिनके सहयोग से अब माउंट एवरेस्ट पर मौजूद कचरे को वहां से हटाया जाएगा। इस अभियान के तहत 25 अप्रैल से एक 14 सदस्यीय पर्वतारोही और सहयोगियों की टीम एवरेस्ट के बेस कैंप पर जाएगी।
इस टीम का मकसद एवरेस्ट पर जमा 10 हजार किलो कचरे को वापस लाना होगा, जो कि लगातार दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला को दूषित कर रहा है। इस कचरे को वापस लाने वाली टीम को नेपाल सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। गौरतलब हो कि हर साल पर्वतारोहियों की वजह से नेपाल सरकार को मोटी कमाई होती है और इसकी वजह से वहां पर कचरा जमा हो रहा है। जिसकी वजह से नेपाल सरकार को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ता है।
क्राइम ब्रांच ने 1,020 किलो गांजा सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
इस सफाई अभियान को लेकर नेपाल के पर्यटन विभाग के प्रमुख दांदू राज घिमेरे ने बताया है कि नेपाल पर अक्सर माउंट एवरेस्ट को साफ न रखने का आरोप लगाया जाता है। लेकिन अब हम इसकी सफाई में एकजुट हो गए हैं। वहीं सफाई में सहयोग करने वाले संगठनों का मानना है कि सरकार ने पहली बार यहां की सफाई का जिम्मा उठाया है लेकिन यह एक साल में संभव नहीं है। इसके लिए लगातार प्रयास होते रहना चाहिए।