माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी से कैलाश हॉस्पिटल ने मरीज को दिया नया जीवन

माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी सेधनराज गर्ग

देहरादून। राजधानी दून के कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शुक्रवार को माइक्रो वैस्कुलर सर्जरी से हरिद्वार निवासी दिगंबर का सफल इलाज करने में कामयाबी हासिल की। इस सफल इलाज के बाद डॉक्तर ने दिगंबर को अपाहिज होने से बचा लिया गया।

सामने आया हनीप्रीत का पूर्व पति, किए चौंकाने वाले खुलासे

डॉक्टर ने बताया कि तारीख को हरिद्वार निवासी दिगंबर 15 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया था जिस कारण उसके हाथ की हड्डियां और कोहनी की कलाई टूट गई थी। उन्होंने बताया कि खतरा इतना बढ़ गया था कि उसकी कलाई कटाने की नौबत आ गई थी।

इलाज के लिए उसको हरिद्वार के मेट्रो हॉस्पिटल जॉली ग्रांट अस्पताल मे भी दिखाया गया, परंतु इलाज के लिए मना करने पर मरीज़ को कैलाश हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास से मरीज के हाथ को सर्जरी द्वारा पुनः पूर्णतया ठीक कर दिया गया।

गौरक्षक हिंसा मामले में पीड़ितों को मुआवजा दें राज्य : सर्वोच्च न्यायालय

इस मौके पर कैलाश अस्पताल में सर्जन हरीश घिल्डियाल का कहना है कि कैलाश हॉस्पिटल में अभी तक कई बिगड़े हुए मामलों का सफल इलाज किया गया है, साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की मरीज़ को यदि समय पर उपचार के लिए अस्पताल लाया जाता है तो उसकी जान बचाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

LIVE TV