केंद्र सरकार मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने ममता बनर्जी को बंगाल में हो रहे बवाल पर उखाड़ फेकेंगे  की दी धमकी

रिपोर्ट- विनय तिवारी।

चन्दौली।केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय कैबिनेट मंत्री बनने के बाद कार्यकर्ताओ द्वारा जोर शोर से स्वागत किया गया, जिलामुख्यालय के अरविंद वाटिका में स्वागत कार्यक्रम में निर्धारित कार्यक्रम रात्रि 8 बजे तीन घंटे देरी के बाद आधी रात को पहुचे,कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चन्दौली को अपनी सांसदी के दूसरी पारी में विकास की ऊंचाइयों पर पहुचना है।

बंगाल में जारी हिंसा से भाजपा कार्यकता बंगाल में ममता के क्रूर शासन से जूझ रहे है। भरतीय जनता पार्टी बंगाल के उन संघर्षशील कार्यकर्ताओ के साथ खड़ी रहेगी, जिन्हें ममता के तानाशाही रवैये से गुजरना पड़ रहा है।ममता बनर्जी भगवान के नाम और भाजपा दोनों से डर गई है।

यहीं नहीं महेंद्र पांडेय ने ममता बनर्जी को सलाह देते हुए कहा ममता क्रूरता छोड़ दें, वर्ना उनको और उनकी सरकार को वहां से उखाड़ फेकेंगे।उन्होंने पीएम द्वारा रिपोर्ट मांगने पर राष्ट्रपति शासन के जबाब में कहा कि रिपोर्ट आने पर सरकार उचित फैसला लेगी।

आखिर क्यों तैमूर को सोता देख उदास हो जाते हैं सैफ अली खान?

अलीगढ़ की घटना पर खेद ब्यक्त करते हुए कहाकि,समाज मे ऐसी घटनाएं मानसिक विकृति के चलते होती है।ऐसी घटनाओं पर भाजपा की सरकार ने प्रभावी कार्रवाई की है। यहीं नहीं ऐसे मामलों में पिछली सरकारों में हुई कार्रवाई को कटघरे में खड़ा करते हुए योगी सरकार का बचाव किया।

कहा पिछली सरकारें ऐसी घटनाओं पर भी वोट बैंक देखती थी, और ऐसे आरोपियों को संरक्षण देती थी। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि फ़ास्ट ट्रैक के माध्यम से लम्बी न्यायिक प्रक्रिया से बच कर तत्काल गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाय कि उनकी रूह कांप जाय।

 

 

LIVE TV