महीनों से वेतने न मिलने से नाराज महिलाओं ने किया प्रदर्शन, लेकिन कोई सुनने को…

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ- लखनऊ के गोमतीनगर इलाके राज्य परियोजना निदेश कार्यालय के बाहर जमकर महिलाओ ने प्रदर्शन किया 19 अलग अलग ज़िलों से आयी दर्जनों महिलाओ ने 13 महीने से वेतन न मिलने से नाराज़ कार्यालय पर धरने पर बैठ गयीं।

उत्तर प्रदेश महिला एव बाल विकास विभाग की ओर से चलने वाली परियोजना महिला समाख्या का भविष्य खतरे में दिख रहा है क्युकी 19 ज़िलों में काम करने वाली तकरीबन 50 से ज़्यादा महिलाये अपना 13 महीने से वेतन न मिलने से भुकमरी की कगार पर है कई समय से अपने वेतन न मिलने की शिकायत निदेशक तक कर चुकी है लेकिन आरोप है कि उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा|

यूपी के 19 ज़िलों से जुडी 850 महिलाये वेतन की मांग को लेकर कबसे गुहार लगा रही है लेकिन की यहाँ उनका कोई सुनने वाला नहीं। ये महिलाये अलग अलग ज़िलों में महिला शशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सहयोगनी के पद पर तैनात है और गांव गांव जाकर महिला शशक्तिकरण सिर्फ अभियान चलाती है बल्कि उनको जागरूक भी करती है लेकिन आज खुद वो अपने लिए आज न्याय की मांग करते हुए सरकार से गुहार लगा रही है|

आरोप है की महिला समाख्या की निदेशक स्मृति सिंह मनमाने तरीके से लोगों से काम करवा रही है और अगर कोई महिला वेतन की बात को लेकर उनसे सम्प्पर्क करता है तो उसको निकालने की बात भी करती है ऐसे में केंद्र सरकार से शुरू हुई इस परियोजना का सपना यूपी सरकार में विलय होने के बाद अब अँधेरे में है।

जानिए राज्यों के मशहूर महोत्सवों के बारे में , यादगार रहेगा आपका सफर…

गोमतीनगर के 4/13 विशाल खंड स्तिथ दर्जनों महिलायें महिला एवं बाल विकास की ओर से चलाये जा रहे महिला समाख्या के राज्य परियोजना के कार्यालय के बहार सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस व जिला प्रशासन स्तर पर कोई सुनने वाला नहीं है। महिला समाख्या की राज्य परामर्शी शगुफ्ता यास्मीन भी मामले को टालते हुए शाशन से विशेष प्रक्रिया ऑडिट होने की बात करते हुए जल्द ही वेतन मिलने की बात कर रही है|

LIVE TV