महिला चिकित्सक के गले से दिनदहाड़े चेन झपटी

दिल्ली-(जे.एन.आई)
अब दिन में डिफेंस कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में भी खुलेआम झपटमारी की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो जा रहे हैं।रविवार को डिफेंस कॉलोनी इलाके में बाजार जा रही महिला चिकित्सक के गले से दो बाइक सवार सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। उसकी शिकायत पर डिफेंस कॉलोनी थाना ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस डॉक्टर के बताए हुलिया के आधार पर बदमाशों के बारे में पता लगा रही है।
पुलिस के अनुसार डॉ.अज्ञात महात आइटीओ स्थित डब्ल्यूएचओ के साउथ-ईस्ट एशिया रीजन ऑफिस में हेल्थ सिक्योरिटी एंड इंमरजेंसी रेस्पांस में फेलोशिप कर रही हैं। शनिवार सुबह वे 11.55 बजे डिफेंस कॉलोनी नाला पारकर बाजार की ओर जा रही थी। उसी दौरान पीछे से काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के उसकी बगल में आ गए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती पीछे बैठे युवक ने उसके गले से सोने की चेन झपटने का प्रयास किया। डॉक्टर ने चेन को पकड़ लिया पर वे लोग चेन तोड़कर बीआरटी की ओर फरार हो गए।