महाराष्ट्र में सरकार बनाने से पीछे हटी बीजेपी, राज्यपाल ने शिवसेना को भेजा बुलावा

महाराष्ट्र में रविवार को सियासी घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहा है। शिवसेना के कोटे से केंद्रीय कैबिनेट में केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री का पदभार संभालने वाले अरविंद सावंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

congress

वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को बताया कि पार्टी विधायकों की एक बैठक सुबह 10 बजे होगी। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। महाराष्ट्र में रविवार को सियासी घटनाक्रम बहुत तेजी से बदला।

भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद लिया फैसला- 

भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शाम को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सरकार बनाने से इनकार कर दिया। इसके डेढ़ घंटे बाद राज्यपाल ने दूसरा सबसे बड़ा दल होने के नाते शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया।

उन्होंने सोमवार शाम 7.30 बजे तक शिवसेना को यह बताने को कहा कि वह सरकार बनाएगी या नहीं। इसके बाद शिवसेना के सामने जटिल स्थिति पैदा हो गई क्योंकि समय बहुत कम है। उधर, बीते दो हफ्तों में शरद पवार और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच तीन मुलाकातों के बावजूद एनसीपी ने शर्त रखी कि शिवसेना को पहले एनडीए से बाहर होना होगा।

अयोध्या फैसले को लेकर सलमान के पिता का विवादित बयान, कहा “हमें नहीं चाहिए मस्जिद”

केंद्र में उसके मंत्री अरविंद सावंत को इस्तीफा देना होगा। साथ ही भाजपा के साथ सारे संबंध खत्म करने होंगे। इससे पहले, राज्यपाल से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, हमने सरकार नहीं बनाने का फैसला किया है।

शिवसेना के बगैर हम अकेले सरकार बनाने में सक्षम नहीं हैं। एक दिन पहले ही राज्यपाल कोश्यारी ने सबसे बड़ा दल होने के नाते हमसे पूछा था कि हम सरकार बनाना चाहते हैं या नहीं। हमने अपने फैसले से राज्यपाल को भी अवगत करा दिया है। वहीं, पाटिल के बयान के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम हर हाल में महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाएंगे।

LIVE TV