महाराष्ट्र में गद्दी को लेकर अभी भी खींचतान, संसद में अमित शाह पेश करेंगे रिपोर्ट

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर आज राज्यसभा में केंद्र सरकार रिपोर्ट पेश करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में राष्ट्रपति शासन से संबंधित रिपोर्ट पेश करेंगे.

अमित शाह

महाराष्ट्र में किसी भी दल द्वारा सरकार न बना पाने की स्थिति में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की अनुशंसा की थी, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी से वहां राष्ट्रपति शासन लग गया था.

सरकार गठन पर अभी भी सस्पेंस

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस और एनसीपी की मंगलवार को होने वाली बैठक बुधवार के लिए टल गई. अब ये मीटिंग बुधवार रखी गई है. इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने कह दिया कि जिनको सरकार बनानी है उनसे पूछो.

आज का राशिफल, 20 नवंबर 2019, दिन- बुधवार

दिसंबर की शुरुआत में बनेगी सरकार

शरद पवार के बयान पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि पवार क्या कहते हैं, इसे समझने के लिए 100 बार जन्म लेना पड़ेगा. राउत ने कहा कि आपको पवार और हमारे गठबंधन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द, दिसंबर की शुरुआत में, एक शिवसेना नीत गठबंधन सरकार महाराष्ट्र में सत्ता में होगी. यह एक स्थिर सरकार होगी.

शिवसेना ने 22 नवंबर को बुलाई बैठक

इस बीच शिवसेना ने दिसंबर की डेडलाइन दे दी है, जबकि उद्धव ठाकरे ने 22 नवंबर को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. सावरकर को भारत रत्न देने पर संजय राउत ने कहा कि शिवसेना हमेशा से सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन करती आई है.

 

LIVE TV