महाराष्ट्र को लेकर कांग्रेस नेता बीजेपी पर किया जमकर हमला, बोले- सत्ता के लालच में भूल गए कि…

बस्ती- कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने महाराष्ट्र में हो रही सियासी उठापठक पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा की महाराष्ट्र संकट पर मैं इतना ही कहना चाहता हूं की दो दिन से पूरा देश देख रहा है की भारतीय जनता पार्टी सत्ता की लालच और लोभ में परिवार तोड़ सकती है, कानून का उल्लंघन कर सकती है और संविधान तार-तार कर सकती है इसे पूरा देश देख रहा है,

वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में जंगल राज है, अमेठी में सूर्य प्रताप शुक्ला की कस्टडी में डेथ हो गई, बस्ती में छात्र नेता कबीर तिवारी की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई।

आज मैं उन के परिवार से मिल कर शोक प्रकट करने आया था, यहां पर भी परिवार न्याय की गुहार कर रहा है, 44 दिन बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा, गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है, क्या कर रही है सरकार किस को बचा रही है, कौन लोग बचाए जा रहे हैं।

किस की शय पर सरेआम गोली मार कर छात्र नेता की हत्या हो गई, प्रदेश सरकार का पूरा तंत्र, यहां के सांसद विधायक क्या कर रहे हैं, न्याय भी नहीं दिलवा सकते उस परिवार को, वो लोग कहां जाएं किससे न्याय के लिए बात करें।

खत्म हुआ 16 साल का इंतजार! आम जनता के लिए खुली इटावा लायन सफारी

इस लिए हम आए हैं की कांग्रेस पार्टी हर एक उस व्यक्ति जो इस सरकार में दबाया जा रहा है कुचला जा रहा है, उस की आवाज बन कर उस की ढाल बन करके काम करेगी

LIVE TV