खत्म हुआ 16 साल का इंतजार! आम जनता के लिए खुली इटावा लायन सफारी

REPORT- LOVE SINGH

इटावा : लंबे समय से जनता का लायन सफारी देखने व घूमने का इंतजार आज खत्म हो गया। लायन सफारी पार्क का वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने लायन सफारी का उद्घाटन किया।

2003 में प्रस्तावित लायन सफारी का आज आखिरकार उद्घाटन हो गया। फिलहाल लायन सफारी और लेपर्ड सफारी को अगर छोड़ दिया जाए तो आम जनता डियर सफारी, बेयर सफारी, अंतेलोपे सफारी का लुत्फ उठा सकेगी।

350 एकड़ में फैली यह लायन सफारी एशिया की सबसे बड़ी लायन सफारी है। जिसे स्पेनिश डिज़ाइनर कंपनी ने डिज़ाइन किया है। इस सफारी को इटावा में पर्यटन का सूर्यादय माना जा रहा है। सरकार का दावा है कि इससे आम जनता को अनेक रोज़गार के साधन मुहैया होंगे।

दरअसल , तमाम मुश्किलों के बाद खुली लायन सफारी का उद्घाटन हालांकि दो दिन पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन कर दिया था।

‘मन की बात’ से प्रभावित होकर परिवार ने उठाया ये बड़ा कदम, अब सैकड़ों लोगों को दे रहा रौशनी

अब देखना यह कि तमाम मुश्किलों के बाद शुरू हुई यह सफारी पार्क पर्यटकों को आकर्षित करने में कितनी कामयाब होती है। इस मौके पर सांसद डा. रामशंकर कठेरिया, सदर विधायिका सरिता भदौरिया, भरथना विधायिका सावित्री कठेरिया भी मौजूद रहे।

LIVE TV