महंत अजय शुक्ला के शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

रिपोर्ट:अमन कुमार

लखनऊ। राजधानी के अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर के सामने मृत महंत अजय शुक्ला के परिजन उनका शव रख कर जोरदार प्रदर्शन कर रहें हैं। बीते दो महीने पहले अज्ञात बदमाशों ने चन्द्रिका देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे न्यू हनुमान मंदिर के महंत पर गोलियों से हमला किया था। जिसके बाद से 45 वर्षीय महंत अजय शुक्ला का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था।

जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे महंत अजय शुक्ला की मंगलवार को मृत्यु हो गयी। पुलिस के ढीले-ढाले रवैये से परेशान हो कर परिजनों का कहना है कि वो तब शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती है।

ईमानदार रेपिस्ट सिंगम के बाद रिश्वतखोरों रेपिस्ट Simmba की कहानी
बता दें दो महीने पहले अक्टूबर माह की 10 तारीख को महंत अजय शुक्ला पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ 3 गोलियां बरसाई थी जिसके बाद से उनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। आज अचानक से उन्होंने ने सीने में दर्द की बात कही, परन्तु हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में ही उनकी मृत्यु हो गयी।

खुद के किये की सजा भोग रहे दिल्लीवाले, जानें कैसे हुआ जीना मुश्किल

मृतक के बेटे आलोक शुक्ला का कहना है कि हत्या के आरोपी अनिल तिवारी के बारे में पता होने के बावजूद भी पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। यहां तक कि पुलिस मृतक महंत द्वारा दिए गए सभी बयानों को भी अनदेखा कर रही है। बदमाशों ने अलीगंज हनुमान मंदिर के पुजारी को गोली मारी थी। परिवार वालों ने पुलिस पर कार्यवाई न करने का अरोप लगाया है।

LIVE TV