मसूरी में बारिश को लेकर तैयारी शुरू, बंद नालों को खोलने का काम जारी

मसूरी. मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा मानसून सीज़न से पूर्व मसूरी के बंद पड़े सभी नालों को खोलने का काम शुरू कर दिया गया, जिससे बारिश के सीज़न में किसी प्रकार की दिक्कतें ना हो। मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि बरसात से पहले सभी प्राकृतिक और निर्माण किए गए नालों को साफ कर खोल दिया जाए, जिससे बरसात के समय पर किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उन्होंने कहा कि बारिश का पानी सड़कों पर बहने से सड़क पर जलभराव के साथ माल रोड की दुकानों और घरों को भारी नुकसान होता है। जिसको देखते हुए उन्होंने अमरैला स्कीम के तहत सभी नालों को खोलने का कार्य शुरू करवा दिया है।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी बंद नालों को चिन्हित कर उसे खोलने का काम किया जाए और जिन नालों को खोलने में दिक्कत आ रही है उसमें संबंधित विभागों की मदद की जाए। उन्होंने बताया की निरिक्षण के दौरान देखने को मिला कि कई नालों में विद्युत और पेयजल विभाग द्वारा अपनी लाइनें डाली गई है जिससे नाले बंद हो रहे है। ऐसे में सभी संबधित विभागों को आपस में सामंजस्य बनाकर नालों को साफ करना होगा जिससे कि बारिश के समय पर किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि मसूरी को साफ और सुंदर बनाए जाने को लेकर जन सहभागिता आवश्यक है। ऐसे में लोगों को नालों में कूड़ा और मलवा आदि ना डालने को लेकर जागरूक करना होगा ।उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नालों में कूड़ा और मलवा डालते हुए पाया गया तो उसके ख़िलाफ मुंसिपल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

LIVE TV