मसूरी में एमपीजी कालेज छात्रसंध का प्रदर्शन…

रिपोर्टर – सुनील सोनकर    

मसूरी एम पी जी कालेज छात्रसंघ द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस पवार के नेतृत्व में एमपीजी कालेज के मुख्य गेट के बाहर एकत्रित हुए और गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ बीए के 2 और 4 सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित ना करने को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोष व्याप्त हैद जिसको लेकर छात्रों ने नारेबाजी की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कुलपति मुरदाबाद के नारे भी लागये वही जल्द सेमेस्टर के रिजल्ट ना घोषित करने पर कालेज में तालाबंदी और चक्का जाम करने की चेतावनी दी।

 

मसूरी में मातृशक्ति संस्था द्वारा एक शाम जनता के नाम कार्यक्रम का आयोजन

मसूरी एमपीजी कालेज छात्रसंध के अध्यक्ष प्रिंस पवार और सचिच अनिल ने बताया की कालेज में बीए के सेमेस्टर 2 और 4 के रिजल्ट आज तक घोशित नही हुए जिससे करीब 80 प्रतिषत छात्र-छात्राओं का कालेज में प्रवेष नही मिल पा रहा है। वह छात्र-छात्राओं का भविश्य अधर में लटका हुआ है परन्तु कुलपति इस ओर ध्यान नही दे रहे है। कुलपति छात्रों के भविश्य के साथ खेलने का काम कर रहे है जो बर्दाष्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा की अगर कुलपति द्वारा जल्द  बीए के 2 और 4 सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित नही किये जाते तो वह छात्र-छात्राओं के साथ कालेज में तालाबंदी और मसूरी के मुख्य चैहरा पर चक्का जाम करेगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कुलपति की होगी।

LIVE TV