मसूरी में मातृशक्ति संस्था द्वारा एक शाम जनता के नाम कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर सुनील सोनकर    

मसूरी मातृशक्ति संस्था द्वारा रविवार को देर शाम को एक शाम जनता के नाम कार्यक्रम मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया। इस मौके पर मसूरी के विभिन्न संस्थाओं द्वारा मसूरी में यातायात, पार्किग,  युवाओं में बढते ड्रग्स के चलन, यातायात नियमों के पालन, मसूरी देहरादून मार्ग किनारे दुकानों और ढाबों के कारण लगने वाले जाम और मसूरी में यातायात पुलिस की नियुक्ति को लेकर डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार के समाने रखा गया।

 

मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष द्वारा भी मसूरी की यातयात की समस्या से निपटने के लिये वन वे ट्रैफिक सिस्टम को लागू करने के साथ मसूरी के वैक्लपिक मार्गो को प्रयोग करने का सुझाव दिया गया। वरिश्ठ नागरिक अवतार कुकरेजा द्वारा मसूरी में पूर्व की भांति वरिश्ठ नागरिकों के सहयोग से मालरोड की व्यवस्थाओं में यातायात को सुचारू करने को लेकर मित्र पुलिस का गठन करने की मांग की गई।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला का मसूरी में सम्मान…

डीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि मसूरी मातृशक्ति संस्था द्वारा एक शाम जनता के नाम कार्यक्रम से मसूरी की व्यवस्था को सुधारने में काफी मदद मिलगी। वही कार्यक्रम के दौरान लोगो के सुझाव को मसूरी के लिये बनाये जाने वाले प्लान में षामिल किया जायेगा। उन्होने कहा कि हाल में सरकार द्वारा यातायात नियमों में संषोधन कर जुर्माने के तौर पर लिये ताने वाली रकम का काफी बढ़ा दिया है।

ऐसे में लोगो को खुद ही जागरूक होना पडेगा क्योकि नियमों में किये गए बदलाव लोगो की जानो की सुरक्षा करने को लेकर किये गए है। उन्होने कहा अगर व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करता है तो नियमों में कोई भी बदलाव किये जाये उससे उसको कोई फरक नही पडेगा। उन्होने बताया की उत्तराखण्ड में युवाओं में नषे की लत काफी तेजी से बढ रही है ऐसे में पुलिस विभाग द्वारा स्पेषल सैल का गठन कर सप्लाई और लेने वाले लोगो पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है वही ड्रग्स के करोबारियों को भी चिंहित कर कार्यवाही की जा रही है।

 

LIVE TV