मशहूर कवि कुमार विश्वास और खुशबू शर्मा पहुचे प्रयागराज, शिल्प मेले में अपनी कविताओं से बांधा समा

प्रयागराज

प्रयागराज के एनसीसीजेडसीसी में लगे राष्ट्रीय शिल्प मेले में देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास और कवित्री खुशबू शर्मा ने शिरकत की। 10 दिनों तक लगे.

इस शिल्प मेले में हर शाम रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती है और इसी कड़ी में सोमवार शाम मशहूर कवि कुमार विश्वास ने प्रयागराज वासियो को अपनी कविता से मंत्रमुग्ध कर दिया।

मशहूर कवि कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने निराला की कविताओ की पंक्तियों से शुरुआत की और अपने अनूठे अंदाज़ में एक समा बांध दिया। कुमार विश्वास को देखने और सुनने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ी।

कुमार विश्वास के साथ साथ कवित्री खुहबू शर्मा ने भी अपनी कविता से लोगो का दिल जीत लिया। कुमार विश्वास ने राजनेताओ पर भी कविता के ज़रिए उनकी खिंचाई की और देश के मौजूदा हालात पर चुटकी ली।

रामपुर में जया प्रदा ने उठाई दुष्कर्मियों के लिए फांसी की मांग, फ़ास्टट्रैक कोर्ट के जरिये मिले सजा

भारी भीड़ देखकर कुमार विश्वास ने प्रयागराज की जनता का आभार व्यक्त किया और जल्द ही दोबारा आने की बात कही। शिल्प मेला हर साल प्रयागराज के उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित होता है जहाँ देश के कोने कोने से आये शिल्पकार इसमें हिस्सा लेते है।

LIVE TV