रामपुर में जया प्रदा ने उठाई दुष्कर्मियों के लिए फांसी की मांग, फ़ास्टट्रैक कोर्ट के जरिये मिले सजा

Report:-Faheem Khan/Rampur

यूपी के रामपुर में भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने कहा कि उन्नाव व हैदराबाद जैसी घटनाओं को रोकना बहुत जरूरी है।

देश में जो भी दुष्कर्मी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, उनको फास्ट ट्रैक के माध्यम से फांसी की सजा दी जाए या मुठभेड़ में मार गिराया जाए। वकीलों को भी इनके मुकदमे नहीं लडऩे चाहिए।

जया प्रदा ने उठाई मांग

पूर्व सांसद ने कहा कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक  को जिस तरह से हैवानियत के साथ मारा गया और उनके कातिलो को पुलिस ने सजा दी, उसी तरीके से पूरे देश में त्वरित कार्रवाई  होना जरूरी है।

सहारनपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 26,000 की नकदी समेत 3 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी धर्म का, किसी भी जाति का हो, किसी भी राष्ट्र का हो, अगर वह दुष्कर्मी है, तो उसको सजा मिलनी चाहिए।

पूर्व सांसद  ने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए और भी कानून बनना बहुत जरूरी है। जब मैं रामपुर की सांसद थी, तब मैंने महिलाओं के हक की बहुत लड़ाई लड़ी और संसद में भी उनकी आवाज को बुलंद किया।

LIVE TV