अरबाज-मलाइका की जोड़ी… घी डाल रहे हैं अर्जुन

मलाइका अरोड़ा खानमुंबई : बॉलीवुड गलियारे से ब्रेकअप और लिंकअप की खबरें आती रहती हैं. किसी का ब्रेकअप सुर्खियों में छाया रहता है तो किसी का लिंकअप चर्चा में बना रहता है. लेकिन एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान की बात ही अलग है. मलाइका जितना अरबाज खान से अलग होने की ख़बरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहीं, उतनी ही अर्जुन कपूर के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें; सलमान ने दिया आमिर को झटका, इसलिए आ सकती है दोस्ती में दरार

बीते कई दिनों से मलाइका और अर्जुन के लिंकअप की खबरें सुर्खियाँ बटोर रही हैं. वहीं अर्जुन का लेट नाइट मलाइका के घर के पास स्पॉट होना आग में घी डालने का काम कर गया है.

यह भी पढ़ें; प्रियंका के मुंह लगा खून… अब कैसे बुझेगी प्यास

मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज की दूरियों का कारण

खबरों के मुताबिक, अर्जुन को देर रात मलाइका के घर के नजदीक स्पॉट किया गया. वह मलाइका की बिल्डिंग के पास रात को करीब 10:30 आए और करीब 1:30 बजे के बाद उन्हें वहां से जाते हुए देखा गया. अर्जुन कैमरे से मुंह छुपाते नजर आ रहे थे.

यह भी पढ़ें; Birthday Special : इस फिल्म के बाद शाहरुख़ ने पूरी दुनिया को बनाया अपना दीवाना

मलाइका और अरबाज के दूरियों की वजह अर्जुन से मलाइका की नजदीकियां बताई जा रही थीं.

मलाइका अरबाज से कई दिनों से अलग रह रही हैं. वह अपने बेटे अरहान के साथ रहती हैं. 18 साल साथ रहने के बाद अरबाज-मलाइका के अलग होने बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि अरबाज और मलाइका ने तलाक की अर्जी फाइल करने का फैसला बदल दिया है. फैसला बदलने के पीछे का कारण दोनों के परिवारवालों की तरफ से दबाव बताया जा रहा है.

LIVE TV