प्रियंका के मुंह लगा खून… अब कैसे बुझेगी प्यास

प्रियंका चोपड़ालॉस एंजेलिस : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फर्स्ट हॉलीवुड फिल्म बेवॉच का पहला पोस्टर रिलीज़ हो गया है.

प्रियंका ने इस पोस्टर को हैलोवीन के मौके पर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैन्स के लिए शेयर किया है.

पोस्टर पर लिखा हुआ है – Go Ahead And Be Bad .

प्रियंका को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वह इस लुक को बहुत एन्जॉय कर रही हैं.

प्रियंका ने सभी को हैलोवीन विश किया है.

यह भी पढ़ें; Birthday Special : इस फिल्म के बाद शाहरुख़ ने पूरी दुनिया को बनाया अपना दीवाना

इस पोस्टर में प्रियंका एक बैट के लुक में नजर आ रही हैं.

इस पोस्टर में उन्होंने ब्लैक और सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी है.

यह भी पढ़ें; शादी के बाद लीसा नई लव स्टोरी के लिए एक्साइटेड

इस ड्रेस में प्रियंका ग्लैमरस लग रही हैं.

प्रियंका का ये अंदाज फिल्म में उनके किरदार को दर्शा रहा है.

प्रियंका के इस अवतार को पिस्टल और उनके मुंह से टपकती खून की बूंदे चार चाँद लगा रही हैं.

 

I’m watching you… #BooWatch #BeBad … Happy Halloween, everyone! @baywatchmovie

A photo posted by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Oct 31, 2016 at 6:14am PDT

 

प्रियंका के इस पोस्टर की सभी तारीफ कर रहे हैं.

यह फिल्म अगले साल मई में रिलीज़ हो सकती है.

प्रियंका के साथ ड्वेन जॉनसन भी फिल्म में नजर आएंगे.

LIVE TV