ममता सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा ‘भ्रष्टाचार के कारण नहीं लागू हो रहीं योजनायें’

अपने दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर गए PM मोदी ने CM ममता बैनर्जी को जमकर खरी खोटी सुनाई. PM ने ममता का नाम लिए बगैर कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई कट या कमीशन न मिलने के चलते  आयुष्मान भारत और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी केंद्रीय योजनाएं लागू ही नहीं हो पातीं.

PM मोदी और ममता

कट मनी न मिलने से लागू नहीं हो रहीं योजनायें-

PM मोदी ने कहा कि यहाँ कट मनी या कमीशन न मिलने के चलते आयुष्मान भारत और पीएम किसान सम्मान निधि जैसी केंद्रीय योजनाएं लागू नहीं की जा रहीं हैं. ममता को उनके गढ़ में PM मोदी ने जमकर खरी खोटी सुनाई.

पूरे 7 घंटे चली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, फाइनल हुए विधान सभा उम्मीदवारों के नाम

 नीति निर्धारकों को मिले सद्बुद्धि- PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि बंगाल के नेताओं को सद्बुद्धि दे. PM ने कहा कि मुझे नहीं पता कि सरकार आयुष्मान भारत और PM किसान सम्मान योजना के लिए मंजूरी देगी या नहीं. अगर सरकार मंजूरी देती है तो लोगों को इस योजना का लाभ मिलने लगेगा.

पीएम ने कहा, देश के 8 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से इतनी बड़ी मदद मिली, लेकिन बंगाल में यह लागू नहीं हुआ, क्योंकि पैसा सीधे किसान के खाते में जाता है। इससे सिंडिकेट को अब अपना कट नहीं मिलता। कट नहीं तो कोई योजना लागू नहीं।

LIVE TV