पूरे 7 घंटे चली बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, फाइनल हुए विधान सभा उम्मीदवारों के नाम

बीते रविवार बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सात घंटे बैठक चली. इस बैठक में आगामी दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की.

बीजेपी कोर कमेटी

7 घंटे चली कोर कमेटी की बैठक-

दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बीते रविवार कोर कमेटी की बैठक बुलाई थी जो पूरे 7 घंटे चली. इस महत्वपूर्ण बैठक में  दिल्ली विधानसभा उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई.

इस महत्वपूर्ण बैठक में कई दिग्गज नेता जैसे बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के साथ पार्टी के नेता श्याम जाजू, मनोज तिवारी, विजय गोयल, विजेन्द्र गुप्ता, और अनिल जैन आदि  लोग शामिल थे .

इस दिन से पहले नहीं लिया जायेगा कोई बड़ा राजनीतिक निर्णय, जानिए क्या है ये कारण

70 विधानसभा सीटों में 45 के लिए उम्मीदवार फाइनल-

पार्टी के नेताओं ने बैठक में 70 विधानसभा सीटों में से 45 के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की, जबकि शेष सीटों पर सोमवार को चर्चा होगी। बता दें कि दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि 11 फरवरी को मतगणना होगी।

LIVE TV