
गोवा में भाजपा के ‘संकट मोचक’ कहलाने वाले परिकर की जगह लेने वाले नेता का चयन कर भाजपा को उसके नाम पर गठबंधन के सहयोगी दलों से मुहर लगवाने की भी चुनौती का सामना करना होगा।
परिकर के नेतृत्व वाली सरकार में भाजपा के साथ गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और निर्दलीय विधायक मौजूद थे, जिन्हें वह बखूबी संभाल रहे थे।
लेकिन विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानी जाए तो भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन को नए नेता का चयन करने के बाद नए सिरे से सरकार बनाने का दावा पेश करना होगा।
इसके लिए सहयोगी दलों के समर्थन वाले पत्र भी राज्यपाल के सामने पेश करने होंगे। इस अधिकारी के मुताबिक, यदि राज्यपाल मृदुला सिन्हा उनके समर्थन के दावे से संतुष्ट नहीं होती हैं, तो उन्हें सबसे ज्यादा विधायकों वाले दल यानी कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना होगा।
कांग्रेस के पास इस समय 14 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास अब 12 विधायक ही रह गए हैं। भाजपा के पास 40 सीटों वाली विधानसभा में जीएफपी व एमजीपी के 3-3 और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है, जबकि एक विधायक एनसीपी का है।
वकील नहीं अब खुद अपनी पैरवी करेगा न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च का हमलावर, अपने किये का नहीं कोई डर..
इस साल की शुरुआत में भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा और अब परिकर के निधन तथा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दो विधायकों सुभाष शिरोडकर व दयानंद सोप्टे के इस्तीफों के बाद सदन में संख्याबल 36 रह गया है।
कांग्रेस की तरफ से शनिवार को परिकर की हालत नाजुक होने की सूचना आते ही सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया था।
ऐसे में भाजपा के लिए सहयोगी दलों को अपने साथ बनाए रखकर बहुमत साबित करना बेहद कठिन चुनौती साबित होने जा रहा है।