वकील नहीं अब खुद अपनी पैरवी करेगा न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च का हमलावर, अपने किये का नहीं कोई डर..

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हमला कर 50 लोगों की जान लेने वाले संदिग्ध ब्रेनटन टैरेंट (28) ने अपने वकील को हटा दिया है।

उसकी योजना है कि वह भविष्य में कोर्ट में होने वाली सुनवाई में खुद बहस करेगा।

वकील नहीं अब खुद अपनी पैरवी करेगा न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च का हमलावर,

अब इससे ये डर भी बढ़ गया है कि आरोपी कोर्ट के ट्रायल को अपने चरमपंथी विचारों को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक क्राइस्टचर्च जिला अदालत में टैरेंट का नेतृत्व करने वाले वकील रिचर्ड पीटर्स ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की।

उनका कहना है कि टैरेंट बिलकुल स्पष्ट दिखाई दिया और वह मानसिक रूप से भी ठीक है।

क्यों लग्जरी कार छोड़ स्कूटर से चलना पसंद करते थे मनोहर पर्रिकर, जानकर आपको होगा उनकी सादगी पर गर्व…
शुक्रवार को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मौत का तांडव मचाने वाले टैरेंट को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।

उसे जब कोर्ट में लाया गया तो उसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, अपनी हैवानियत पर किसी तरह का पछतावा जताने की बजाए वह कोर्ट में खड़ा मुस्कुरा रहा था।

LIVE TV