सेना प्रमुख के पद की शपथ लेंगे जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे, इससे पहले संभाले इतने पद…

आज जनरल बिपिन रावत अपने पद रिटायल हो रहे हैं. इनका पद अब लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे संभालेंगे. वह देश के नए सेना प्रमुख होंगे. आज वह पद की शपथ ग्रहण करेंगे. जनरल बिपिन रावत ने तीन साल तक सेना प्रमुख पद पर रहते हुए देश की सेवा की. सोमवार को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किए गए हैं।

मनोज मुकुंद नरवाणे

फिलहाल जनरल नरवाणे सेना में उप प्रमुख हैं. वह सेना में उप प्रमुख रहने के साथ-साथ पूर्वी कमान के प्रमुख थे. वह चीन की करीब 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की देखभाल करती है।

अब ‘आर्मी चीफ’ नहीं ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ बने जनरल बिपिन रावत

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की कमान भी संभाली और पूर्वी मोर्चे पर इन्फैंट्री ब्रिगेड का नेतृत्व किया. उन्होंने अपने जीवन के तीन साल म्यांमार में दिए. उन्होंने तीन सालों कर म्यांमार में भारतीय दूतावास का पद संभाला।

LIVE TV