मध्य प्रदेश में तेज बारिश का कहर, इन जिलों पर आज भी मंडरा सकता है संकट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजीवन बेहाल है. भोपाल ही नहीं मध्य प्रदेश के तमाम जिलों को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि तेज बारिश जारी रहेगी. 32 जिलों में स्थिति सामान्य नहीं रहेगी. मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है. 32 जिलों के आगे छत्तीसगढ़ के आसपास कम बारिश के आसार हैं.
रेड अलर्ट यानी की अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी हरदा, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर, सीहोर और रतलाम के लिए जारी की गई है. हरदा में भारी बारिश की वजह से पूरा जेल परिसर डूब गया है. ऑरेंज अलर्ट यानी की अति भारी बारिश की चेतावनी बड़वानी, दमोह, देवास, धार, इंदौर, राजगढ़, विदिशा, और उज्जैन जिले के लिए दी गई है. अगर बात येलो अलर्ट यानी कि भारी बारिश की करें तो भोपाल, आगर, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, शाहजहांपुर, सागर, और सिवनी जिले इसकी चपेट में आ सकते हैं.
आखिर क्यों इमरान खान के इस नेता ने पार्टी का कहा अलविदा और भारत में मांगी शरण
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में रहें और जल स्रोंतों के आस-पास न जाएं. राज्य पुलिस ने डैम, नदियां और तालाब के पास जाने से लोगों को मना किया है. सोमवार को राजधानी में 140.14 मिली मीटर, होशंगाबाद में 88.4 मिली मीटर, रायसेन में 131.6 मिली मीटर, सिवनी में 313.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. राज्य में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23.2, ग्वालियर का 24.8 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24 सेल्सियस दर्ज किया गया.