मध्यप्रदेश की राजनीति के लिए आज का दिन खास, कमलनाथ सरकार को साबित करना होगा बहुमत

नई दिल्ली:  मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम होने वाला है. संकट में घिरी कमलनाथ सरकार को अगर सत्ता में रहना है तो आज विधानसभा में उसे बहुमत साबित साबित करना होगा. दरअसल आज से मध्य विधानसभा का बजट सत्र से शुरू हो रहा है और इस सत्र के पहले ही दिन मध्य प्रदेश सरकार को बहुमत साबित करना है.

मध्यप्रदेश की राजनीति

हालांकि विधानसभा की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट का कोई जिक्र नहीं है. वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति से सोमवार को बहुमत परीक्षण कराने को कहा है.

कोरोना वायरस के खतरे के बीच वीडियो कान्फ्रेंस पर पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीक का मुद्दा

राज्यपाल लालजी टंडन ने बहुमत परीक्षण के निर्देश जारी करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 16 मार्च को सुबह 11 बजे शुरू होगा और मेरे अभिभाषण के तुरंत बाद एकमात्र कार्य विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा. विश्वासमत मत विभाजन के आधार पर बटन दबाकर होगा और अन्य किसी तरीके से नहीं किया जाएगा.

 

LIVE TV