भंडारकर की ‘मुंबई मिस्ट’ को मिली ब्रिक्स फिल्म समारोह में तारीफ

मधुर भंडारकरमुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की लघु फिल्म ‘मुंबई मिस्ट’ को चीन के चेंगदू में आयोजित ब्रिक्स फिल्म समारोह में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। समारोह में यह फिल्म शुक्रवार को दिखाई गई थी और उस समय भंडारकर वहां मौजूद थे।

फिल्म की कहानी ‘व्हेयर हेज द टाइम गोन’ विषय पर आधारित है, जो एक वृद्ध व्यक्ति और कूड़ा उठाने वाले एक अनाथ के बीच के संबंध को बताती है। वृद्ध व्यक्ति का किरदार अभिनेता अन्नू कपूर और बाल कलाकार अभिनेता मास्टर देवरथ ने निभाया है।

ये भी पढ़ें– फिल्म शूट होने के बाद स्टार्स के महंगे कॉसट्यूम्स का क्या होता है?

एक बयान में कहा गया, बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों की ओर झुकाव होने के चलते भंडारकर ने राज कपूर की फिल्म का ‘आवारा हूं’ गाने का उपयोग किया है और यह दर्शकों को पुरानी यादों के एक पल में वापस लाया आया है।

‘मुंबई मिस्ट’ ब्रिक्स फिल्म समारोह के लिए पांच महत्वपूर्ण निर्देशकों की सहयोगात्मक प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

ब्रिक्स फिल्म समारोह में भंडारकर भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके साथ विश्वस्तर के कहानीकार हैं, जिनमें ‘मोटरसाइकिल डायरीज’ फिल्म के निर्देशक ब्राजील के वॉल्टर सेलेस, चीन के निर्देशक-पटकथा लेखक जिया जैंगके, रूस के कहानीकार एलेक्सी फेडोर्चेको और दक्षिण अफ्रीका के फिल्म निर्देशक जाहमिल एक्सटी क्यूवेका शामिल हैं।

LIVE TV