मथुरा में देखने को मिली सत्ता की हनक, सिक्योरिटी गार्ड से हाथापाई का है मामला

Report:Amit Bhargava/Mathura

 मथुरा में बीजेपी के महानगर अध्यक्ष और मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के सिक्योरिटी गार्ड में हुईं मारपीट सीसीटीवी में सारा मामला हुआ कैद जबकि इससे पहले भी महानगर अध्यक्ष और चौकी इंचार्ज का ऑडियो हुआ था वायरल क्या ये सत्ता की हनक है या कुछ और

दरअसल यह घटना उस समय की बताई जा रही है जब बीजेपी मथुरा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के धेवते की कि तबीयत खराब हो गई थी तो उसको मथुरा के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नयति में भर्ती कराया गया था.

मारपीट का मामला

तो उसको देखने के लिए महानगर अध्यक्ष नियति हॉस्पिटल पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड राजवीर ने अध्यक्ष को मिलने के लिए मना किया क्योंकि बताया जा रहा है कि मिलने का समय उस समय नहीं था और गार्ड हॉस्पिटल के नियमो का पालन कर रहा था जिस कारण महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को गुस्सा आ गया और सिक्योरिटी गार्ड के साथ धक्का-मुक्की के साथ मारपीट भी कर दी.

जोकि सीसीटीवी में सारा मामला कैद हो गया जबकि हॉस्पिटल प्रसासन का कहना है कि अध्यक्ष महोदय ने गार्ड को थप्पड़ मारा था गार्ड ने मारपीट नही की है जबकि महानगर अध्यक्ष ने इस बारे में  फेसबुक पर लिखा भी कि ऐसा कोई मामला नहीं है सिर्फ कहासुनी जरूर हुई थी मगर सीसी टीवी देखने से साफ पता चलता है कि मारपीट भी हुई है.

मुज़फ्फरनगर में हुए उपद्रवों को लेकरहोजे इल्मिया मदरसा (सादात हॉस्टल) ने दी सफाई

जबकि इससे पहले भी  महानगर अध्यक्ष और चौकी प्रभारी के बीच कहासुनी हुई थी. जिसका ऑडियो वायरल हुआ था उसके बाद चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था जिस तरीके से महानगर अध्यक्ष का पहला ऑडियो वायरल होना और उसके बाद दूसरी घटना का वीडियो वायरल होना क्या साबित करता है कि ये सत्ता का जुनून है या कुछ और है.

जबकि पुलिस भी इस मामले पर कहती नजर आई कि ऐसा कोई मामला नही है हम ये नही कहते कि सारी गलती अध्यक्ष की है इसमें हॉस्पिटल की भी कमी हो सकती है ये तो जांच से पता लग सकता है ।

LIVE TV