मथुरा के सेलखेड़ा में खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Report-Amit Bhargava/Mathura

मथुरा के थाना बलदेव के गाँव के सेलखेड़ा में खेत मे युवक का शव मिलने से मची अफरा तफरी ,खेत में मिला लगभग  35  वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव. मृतक की शिनाख्त मोहन सिंह निवासी सेलखेड़ा के रूप में हुई परिजनो ने लगाया हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमॉर्टम ।

युवक की हत्या

आपको बता दें कि थाना बलदेव इलाके के रहने वाले मोहन सिंह कल शाम अपना ट्रक लेकर अपने गांव सेलखेड़ा आए थे,बताया जा रहा है कि मोहन सिंह ने शराब पी शराब पीने के बाद मोहन सिंह  का कुछ पता नहीं चला कि मोहन सिंह कहां है पूरी रात गुजर गई मगर मोहन सिंह घर नही आया.

इसको लेकर परिजन ढूढ़ने लगे मगर हारकर बैठ गए जब सुबह हुई तो  ग्रामीण जब शौच के लिए खेत की तरफ गए तो देखकर शोर मचाने लगे क्योकि मोहन सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा था.

मैनपुरी में स्वास्थ्य सेवाओं हाल बदहाल, प्रशासन को नहीं कोई खबर

लथपथ शव देख कर गांव में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते घटनास्थल पर पूरा गांव इकट्ठा हो गया और पुलिस को  ग्रामीणों ने सूचना दी   मोके से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और पुलिस घटना की जांच में जुट गई.

पुलिस ने बताया कि मृतक मोहन सिंह के सर पर काफी चोटों के निशान हैं, और सर से काफी खून भी बह चुका है, जिसके चलते मोहन सिंह की मौत हो गई है.

देखने से लग रहा है कि किसी ने डंडे से मृतक मोहन सिंह के सर पर चोट की हो पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है वहीं ग्रामीणों  से पूछताछ कर रही है, और जल्द पूरे मामले के खुलासे की बात कह रही है।

LIVE TV