अवैध पटाखा बनाते वक्त एक मकान में धमाका, एक की समेत कई घायल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से बड़ी खबर है। यहां अवैध पटाखे बनाते वक्त एक मकान में विस्फोट हो गया। विस्फोट में एक की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना पिलखुवा इलाके के मोदीनगर रोड पर हुई। यहां एक मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। देर रात वहां विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि धमाके की गूंज पूरे पिलखुवा में सुनाई दी।

अवैध पटाखा बनाते वक्त एक मकान में धमाका, एक की समेत कई घायल

धमाका इतनी तेज था कि मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। धमाका कैसे हुआ, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

 

LIVE TV