
Report- UMAKANT MISHRA/MAU
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में वेश (रुप )बदलकर चोरी लूट व गोली मारकर हत्या जैसे अपराध करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने मे जनपद पुलिस को सफलता मिली है । जिसकी वजह से पुलिस ने तीन तीन घटना का खुलासा एक साथ कर अपराध और अपराधियो को अंकुश लगाने का काम किया है ।
जिले में लगातार बढ रही आपराधिक घटनाओ पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने जिले के सभी थानो पर सर्च आपरेशन चलाने का जिम्मा सौपा था जिसमें पुलिस ने पाँच अभियुक्तो को गिरफ्तर किया और उनके द्वारा जनपद में कारित घटनाओ का खुलासा किया । गिरफ्तार अभियुक्त घटना को अंजाम देने के बाद अपना गेटअप चेंज कर लेते थे जिसकी उनकी पहचान नही हो पाती है । इनके पास तमंचा जिन्दा कारतूस लूट के रुपये बरामद हुए है ।

बता दे कि जिले के दो थाना क्षेत्र घोसी कोतवाली और मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली से ये तीन घटनाओ का खुलासा किया है । खुलासे में पुलिस को पुछताछ और उनसे बरामद सामानो में लूट के चालीस हजार रुपये एक तमंचा जिन्दा कारतुस और रुप बदलने के सामान बरामद किया है ।
जिसमें प्रमुख रुप बालो को बदलने वाले बिग को देखकर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो से पुछताछ किया तो अभियुक्तो ने बताया कि वह बिग का इस्तेमाल घटनाओ को कारित करने के दौरान करते है।
घटना करने के बाद वह अपना गेटअप चेंज कर निकल जाते है जिसकी उनकी पहचना नही हो पाती है । अभिक्तो के साथ उनके दो शरणदाताओ को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है और उनसे भी पुछताछ करने मे ंजुटी हुईहै ।
जिले में घटित तीन घटनाओ मे पहली घटना 23 अगस्त को जिले के घोसी कोतवाली में हुी जिसमें एक बैकं फ्रेन्चाइजी चलाने वाले युवक से गिरफ्तार अभियुक्त ने एक लाख 20 हजार की लूट की थी जिसका पुलिस ने खुलासा किया ।
दूसरी घटना 25 अगस्त की है जिसमें जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र अहिरानी पेट्रोल पंम्प के पास एक होन्डा साइन मोटर साइकिल की लूट हुई उसी दिन शाम को तीसरी घटना जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक व्यवसायी से रंगदारी मागने का मामला प्रकाश में आया । व्यापारी ने पैसे देने से इंकार किया तो उसको गोली मार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास लूट की एक मोटरसाइकिल , एक 12 बोर का तंमचा दो जिन्दा कारतूस , लूट के चाली हजार रुपये नगद बरामद हुआ है ।
मऊ पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
गिरफ्तार शिवकुमार जिले के घोसी कोतावाली क्षेत्र के भटौली गाव का है । दूसरा छेदी यादव भी इसी गाव का है । तीसरा छठुठु यादव भी स्थानीय कोतवाली के झझवा गाव का रहने वाला है । ताडक यादव , व दिनेश यादव आजमगढ जनपद के रहने वाले है ।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अलग अलग तीन घटनाओ का एक साथ खुलासा हुआ है जिसमे घोसी कोतवाली के बैकं फ्रेन्चाइची से एक लाक बीस हजार की लूट हुई थी ।
दोहरीघाट में मोटर साइकिल की लूट हुई थी । तीसरी घटना व्यापारी से रंगदारी माँगा था नही देने पर गोली मारने की घटना का खुलासा हुआ है जिसमें एक तमंचा मोटर साइकिल रुप बदलने वाला बिग, ड्राइविगं लाइसेन्स, जिन्दा तारतूस के साथ पांच लोगो को गिरफ्तार किया है।
साथ ही इनको शरण देने वाले दो शरणदाताओ को भी गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त किया है । पुलिस अधीक्षक की तरफ खुलासा करने वाली टीम को पाँच हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने का काम किया गया है ।
 
 





