
REPORT-UMAKANT MISHRA/MAU
मऊ जिले में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का भारतीय जनता पार्टी के कार्य़कर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौंरान अनिल राजभर का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।
बताते चले कि बिहार राज्य का जिले के घोसी विधानसभा सीट के विधायक फागू चौहान को राज्य पाल बना दिया गया है।
ऐसे में भारती जनता पार्टी द्वारा इस सीट पर अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नही की गयी है।
जिससे चुनावी सरगर्मी का माहौल गर्म है। जिले के कई नेता प्रत्याशी बनने की लिस्ट में है।
सकुशल सम्पन्न हुआ पहली मोहर्रम का शाही जुलूस, चप्पे चप्पे रही पुलिस की तैनाती
फिलहाल अनिल राजभर ने कहा कि भाजपा अंतिम व्यक्ति तक अपने कामों को पहुचा रही है।
वही अधिकारी जनता की नही सुन रहे है इस सवाल पर कहा कि इसके लिए हम लोग है। अगर ऐसी कोई बात है तो इसके देख कर ठीक किया जायेगा।