कुछ ही देर में होगा मंत्रियों का बंटवारा, मोदी के सैनिकों की पहली बैठक आज

कुरक्पैगपनेपुबुहूप्पुव सबसे ज्यादा गर्मी, 45 डिग्री पहुंचा पारा, प्रयागराज में 48.6 डिग्री पार आखिरकार तीन महीने की चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद सरकार का गठन हो गया है. गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली, उनके समेत कुल 58 मंत्रियों ने शपथ ली है. इसमें कुल 25 कैबिनेट मंत्री हैं (PM समेत) जबकि 9 स्वतंत्र प्रभार, 24 राज्य मंत्री शामिल हैं. शपथ के साथ ही पीएम ने काम भी शुरू कर दिया है, वह आज BIMSTEC देशों के प्रमुख के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

मंत्रियों का बंटवारा

मोदी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक आज

शपथ लेने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली कैबिनेट बैठक करेंगे. पहले कार्यकाल की पहली कैबिनेट में मोदी सरकार ने कालेधन को लेकर बड़ा फैसला लिया था. ऐसे में आज वह क्या फैसला लेते हैं इस पर हर किसी की नज़र है.

मोदी कैबिनेट में स्मृति ईरानी सबसे युवा, पासवान सबसे बुजुर्ग, औसत आयु 59.36

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी में बनाई गई नई कैबिनेट में अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद 43 वर्षीय स्मृति ईरानी सबसे युवा मंत्री हैं. वहीं, एनडीए के घटक दल लोजपा के 73 वर्षीय रामविलास पासवान सबसे बुजुर्ग नेता है. मोदी की नई कैबिनेट की औसत आयु 59.36 है. जबकि, पिछली मोदी सरकार के पिछले मंत्रिमंडल की औसत आयु 62 साल थी. यानी नई सरकार अपेक्षाकृत 2 साल युवा है.

दिल्ली इन आठ सालों में रहीं सबसे गर्म, तापमान पहुंचा 45 के पार, प्रयागराज कै बुरा हाल

मोदी मंत्रिमंडल से बड़े चेहरे आउट- महेश शर्मा, सुरेश प्रभु, राज्यवर्धन, मेनका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सूझबूझ के साथ अपना मंत्रिमंडल चुना है. हर वर्ग की हिस्सेदारी हो इसका पूरा ध्यान रखा है. आपको लग रहा होगा कि नई सरकार का चेहरा कमोबेश पांच साल पुराने जैसा ही है. बीजेपी नेताओं का तर्क है कि जोश के ऊपर होश और अनुभवों को तरजीह दी गई. लेकिन इस बार कई ऐसे बड़े चेहरे हैं,

 

LIVE TV