भूलकर भी रक्षाबंधन पर न बांधे इस समय पर राखी, रहेगा राहुकाल

रक्षाबंधन आने ही वाला है. ये दिन भाई-बहन के प्यार का दिन है. इस दिन सभी बहने अपने-अपने भाइयों को राखी बांधकर खुशी-खुशी इस दिन को मनाते हैं. लेकिन इस बार का रक्षाबंधन और भी खास है. इसके खास होने की वजह है कि ये 15 अगस्त को यानि स्वतंत्रता दिवस पर पड़ रहा है. इसका ये मतलब है कि इस बार रक्षाबंधन में भी राष्ट्रीयता का रंग देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि रक्षाबंधन के पंचांग और शुभ मुहूर्त को देखें तो रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं है लेकिन दोपहर में राहुकाल है जो आपको जान लेना चाहिए और उस काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए. कहते हैं कि बहनें अपने भाईयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करतीं हैं. तो फिर ऐसे में ये काम शुभ मुहूर्त पर ही करना चाहिए.

 

raksha

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त – पूर्णिमा तिथि 14 अगस्त, बुधवार को दिन में 2:47 बजे से शुरू होगी जो 15 अगस्त की शाम 4:23 बजे तक रहेगी. वहीं 15 अगस्त को राहुकाल दिन में 1:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक का है इस कारण राहुकाल के समय को छोड़कर शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन कभी भी मना सकते हैं.

जानिए आपकी कार में टायर खुद बतायेगा की कब करना हैं चेंज , जाने कैसे..

19 साल बाद रक्षाबंधन 15 अगस्त को – आपको बता दें कि इस बार रक्षाबधंन 15 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाने वाला है और ऐसा 19 साल बाद हो रहा है. जी हाँ, वहीं इससे पहले वर्ष 2000 में मंगलवार को इस तरह का योग बना था और इसके बाद वर्ष 2084 में मंगलवार को दोनों पर्व एक साथ मनाए जाने वाले हैं.

LIVE TV