भूमि पूजन का भव्य होगा नजारा, इस रंग के वस्त्र पहनेंगे रामलला,

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास भी करेंगे। श्रीराम की नगरी अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर शानदार तैयारी हो रही है। वहीं भूमि पूजन के दौरान रामलला लाल रंग के वस्त्रों में सुशोभित होंगे। हालांकि पांच अगस्त को बुधवार पड़ रहा है और रामलला इस दिन हरे रंगे के वस्त्र पहनते है लेकिन भूमि पूजन के अवसर पर उन्हे शुभता का प्रतीक होने के कारण लाल रंग के वस्त्र पहनायें जायेंगे।


रामलला को हर दिन के हिसाब से निश्चित रंग के कपड़े पहनाये जाते है। रामलला को सोमवार के दिन सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरे, गुरुवार को पीले, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीले और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कराए जाते हैं। हालांकि बुधवार को उनके वस्त्रों का रंग हरा होता है लेकिन भूमिपूजन के शुभ अवसर पर उन्हे लाल रंग के कपड़े पहनाये जायेंगे। हिन्दू मान्यता के अनुसार लाल रंग के वस्त्रों को मंगल वेश कहा जाता है और यह शुभता और विजय का प्रतीक माना जाता है।
रामलला के वस्त्रों को उनके खास दर्जी भगवत प्रसाद और शंकर लाल सिल रहे है। भगवत प्रसाद और शंकर लाल की कई पीढ़िया अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों में भगवान के वस्त्र सिलने का काम करती रही है। अयोध्या में मनीराम छावनी मार्ग पर उनकी बाबूलाल टेलर्स के नाम से दुकान है। जिसमे भगवत लाल, उनके छोटे भाई शंकर लाल तथा उनका भतीजा मुन्नी लाल सिलाई का काम करते है।

LIVE TV