भीषण गर्मी में घंटों हुई बिजली कटौती से तिलमिला उठा पूरा शहर…

भीषण गर्मी में घंटों हुई बिजली कटौती से पूरा शहर तिलमिला उठा। किसी इलाके में सात घंटे तो कहीं पांच घंटे तक कटौती रही। इससे गुस्साए सारसौल क्षेत्र के लोग तो बिजली घर पहुंच गए और सप्लाई चालू करने की मांग को लेकर तोडफ़ोड़ कर दी। दफ्तर में रखे सरकारी दस्तावेजों को फाड़कर फेंक दिया। कंप्यूटर, सीपीयू, फर्नीचर आदि में भी तोड़ दिया। इस दौरान कर्मचारियों से मारपीट की गई। करीब एक घंटे तक हंगामा रहा। लोगों का आरोप था कि सप्लाई की बात करने पर कर्मचारियों ने अभद्रता की थी। जबकि बिजली कर्मचारियों ने बिजली घर आए लोगो पर गाली गलौज का आरोप लगा है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

दो दिन से चल रही है दिक्कत

बिजली की दिक्कत रविवार की रात से ही शुरू हो गई थी। हरदुआगंज से आ रही 132 केवी की लाइन में दिक्कत के चलते सात घंटे की बिजली कटौती में लोग उबल गए। सुबह पानी के लिए भी तरस गए। इसके बाद भी कटौती का सिलसिला थमा नहीं। शहर भर में बिजली का आना-जाना सुबह से रात तक लगा रहा। दोपहर जब पारा 44 पर था, तब बिजली कटौती हर किसी को अखर गई। धनीपुर क्षेत्र के माली नगला, कुंवर नगर कॉलोनी, कमालपुर बाइपास आदि में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली नहीं रही। इससे इन क्षेत्रों में पानी का संकट खड़ा हो गया। इसका कारण लाइन में खराबी आना बताया गया। गांधी नगर क्षेत्र में सुबह 11 बजे लाइट चली गई और दोपहर तीन बजे लाइट आई। इससे  शिशियापाड़ा और दुबे पड़ाव में बिजली नहीं होने से पानी की समस्या खड़ी हो गई। सारसौल क्षेत्र में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रही। इसका कारण लाइन में खराबी और पोल टेड़ा होना बताया गया। इसके अलावा हरदुआगंज में ट्रांसफार्मर फुंकने और अतरौली में लाइन में खराबी आने से दोपहर घंटों बिजली गुल रही।

जान से मारने की धमकी का आरोप

सारसौल बिजलीघर पर भूतपूर्व सैनिक दुष्यंत कुमार सब स्टेशन आफिसर हैं। दुष्यंत का आरोप है कि सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे लोधा क्षेत्र के जतनपुर चिकावटी के जयप्रकाश उर्फ मोनू, राजेश, यतेंद्र आए। इन्गोंने  बिजली सप्लाई चालू करने को कहा। फीडर की सप्लाई शेड्यूल के अनुसार दोपहर 12 बजे से होने की जानकारी देने पर गाली-गलौज करने लगे। ओसीबी से लाइन चालू करने पहुंच गए। उन्हें रोकने की कोशिश की तो तीनों ने मारपीट की। दफ्तर में रखे सरकारी दस्तावेजों को फाड़कर फेंक दिया। कंप्यूटर, सीपीयू, फर्नीचर आदि में भी तोडफ़ोड़ की। फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना पर जेई सोहन ङ्क्षसह आ गए। इसके बाद दुष्यंत कुमार थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर बन्नादेवी रङ्क्षवद्र कुमार दुबे ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, आरोपितों को जल्द पकड़ा जाएगा।

गर्मी में बढ़ गया लोड

अधीक्षण अभियंता एसके जैन का कहना है कि 132 केवी की दो लाइनों में खराबी आने से सप्लाई प्रभावित हुई है। ये खराबी सही कर सप्लाई चालू की गई है। गर्मी के चलते लोड ज्यादा बढ़ गया है। इससे लाइनें में दिक्कतें आ रही है।

LIVE TV