अफगानिस्तान : गुस्साए लोगों ने सरकार से पूछा, क्यों हुईं 90 मौतें

भीषण आत्मघाती विस्फोटकाबुल| भीषण आत्मघाती विस्फोट के बाद गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी में जुटे लोगों ने सरकार से इस सवाल का जवाब मांगा कि पिछले दिन बम विस्फोट कैसे हुआ? इस बम विस्फोट में 90 लोगों की मौत होने का दावा किया गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बम विस्फोट मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के दौरान घटित हुआ है। यह एक ऐसा समय है जब परिवार इस पवित्र महीने का जश्न मानने के लिए एकट्ठा होते हैं। यह बम विस्फोट काबुल के राजनायिक इलाके में बुधवार की सुबह भीड़-भाड़ वाले समय में हुआ।

मृतकों के परिवार के सदस्यों ने शव को दफनाया और घायल हुए 461 लोगों की देखभाल की।

राजधानी काबुल में सीएनएन के प्रतिनिधि ने कहा कि लोग इस बात को लेकर गुस्साए थे कि अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए कई देशों ने बहुत सारे धन दिए हैं, फिर भी हमले क्यों नहीं रोके गए।

उन्होंने कहा, यह भी एक सच्चाई है कि यह घटना देश की राजधानी में घटित हुई, जहां विस्फोटक पदार्थो से भरा ट्रक यहां आसानी से चल सकता है और विस्फोट कर सकता है। इस घटना के बाद अधिकारियों की उदासीनता को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है।

ज्यादातर घायलों को शहर को प्रमुख तीन अस्पतालों में ले जाया गया। अस्पतालों के आपातकालीन कक्ष इस भीषण विस्फोट में घायल हुए लोगों से भर गए हैं।

अस्पताल के डॉक्टर 24 घटे काम कर रहे हैं और अस्पतालों की ओर से घायलों की कई गंभीर चोटों के लिए के इलाज के लिए और ज्यादा खून की तत्काल मांग की गई है।

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पानी ढोने वाले एक ट्रक में विस्फोटक पदार्थ भरकर आत्मघाती हमले को शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में अंजाम दिया गया।

तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है और इस्लामिक स्टेट इस मामले पर शांत बना हुआ है। हक्कानी नेटवर्क पर अफगानिस्तान की खुफिया सेवा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का उसने जबाव नहीं दिया है और न ही हमले की जिम्मेदारी ली है।

गुरुवार की सुबह, अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से सैकड़ों मीटर के स्थान की नाकेबंदी कर दी और कर्मी विस्फोट के बाद बने गड्ढों को भर रहे हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला पश्चिमी देशों के दूतावासों, सरकारी संस्थाओं और अन्य उच्च स्तर के आधिकारियों के निवास स्थलों के पास हुआ था।

इस हमले में देश के नागरिकों की मौत होने के अलावा कुछ प्रमुख विदेशी मीडिया संगठनों के कर्मियों की मौत और घायल होने के अलावा अमेरिका के दूतावास में काम करने वाले विदेशी नागरिक भी घायल हुए हैं। वहीं अमेरिका के लिए काम करने वाले अफगास्तिान के नौ सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई है।

LIVE TV