उत्तराखण्ड में जिलाधिकारी के निर्देषों के अवेहलना, भारी बारिश में खुला रहा स्कूल

रिपोर्ट- सुनील सोनकर
उत्तराखंड। उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों में भारी बारिश की मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के बाद जिलाधिकारी देहरादून द्वारा कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक शनिवार को सभी स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे परंतु मसूरी में जिलाधिकारी के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए मसूरी केंद्रीय विद्यालय भारी बारिश के बीच भी खुला रहा।

भारी बारिश

सुबह भारी बारिश में बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचे और हमेशा की तरह अपनी कक्षाओं में शिरकत की वही इस संबंध में जब स्कूल के प्रधानाचार्य डीएस नेगी से पूछा गया तो उनका कहना था कि स्कूल बंद होने की सूचना उनको देर रात को मिली थी और उनके पास ऐसा कोई साधन नहीं था जिससे कि वह बच्चों को छुट्टी होने की सूचना दे सकें बता दें कि मसूरी में कई सरकारी और गैर सरकारी स्कूल है इनके द्वारा व्हाट्सएप मैसेज वह टेलीफोन के माध्यम से बच्चों को शनिवार की छुट्टी होने की सूचना दी गई परंतु केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य के मनमानी के कारण भारी बारिश के बीच भी स्कूल को संचालित किया जाता रहा।

दिल्ली एम्स को रोल मॉडल बनाने के तर्ज पर देश के सभी 22 एम्स अध्यक्षों को मिले यह अधिकार…
इस संबध में मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल से मसूरी विधायक ने स्कूल खूले होने के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि उनको मीडिया के माध्यम से स्कूल खूले होने की सूचना दी तो उनके द्वारा स्कूल प्रधानाचार्य से पूछा गया तो उन्होने उनको स्कूल बंद होने की बात कही।
मीडिया की टीम वहां पर दोपहर में पहुंची तो स्कूल बदस्तूर संचालित किया जा रहा था बच्चों से पूछा गया कि क्या उनको शनिवार को छुट्टी होने की सूचना दी गई तो उनका साफ तौर पर कहा कि उनको किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई और वह भारी बारिश में अपने घरों से स्कूल पहुचें।

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग का हाई अलर्ट, दिल्ली से मुंबई तक हो सकती है बारिश
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना एक बड़ा अपराध है ऐसे में स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि जब सरकारी तौर पर छुट्टी के निर्देश दिए जा चुके थे स्कूल को किसी भी हालत में संचालित नहीं किया जाना चाहिए ऐसे में प्रधानाचार्य की जवाबदेही भी तय की जायेगी।

 

LIVE TV