भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग का हाई अलर्ट, दिल्ली से मुंबई तक हो सकती है बारिश

भारत में इन दिनों मॉनसून अपने चरम पर है. देशभर के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ और बारिश का प्रकोप जारी है. लगातार हो रही बारिश की आशंका के चलते मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है.  बारिश की वजह से सबसे ज्यादा तंग राज्य बिहार, महाराष्ट्र और असम हैं.

भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. कोंकण, गोवा और गुजरात के कुछ इलकों में रविवार को भी भीषण बारिश की आशंका बनी हुई है. इन इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं.

इसके साथ ही हिमालयी क्षेत्रों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज-तड़क के साथ बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश हो सकती है, जिसे औसत से ज्यादा कहा जा सकता है.

दिल्ली एम्स को रोल मॉडल बनाने के तर्ज पर देश के सभी 22 एम्स अध्यक्षों को मिले यह अधिकार…

तटीय इलाकों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चमी मध्य प्रदेश में भीषण बारिश हो सकती है. तटीय इलाकों में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी खासकर यनम इलाका, तेलंगाना, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड और गंगेटिक पश्चिमी बंगाल में भी तेज बारिश हो सकती है.

झारखंड में बारिश के साथ-साथ बादलों की गरज और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है.

मछुआरों को समुद्र में न उतरने की सलाह

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी जिनकी वजह से पश्चिमी केंद्र, बंगाल की खाड़ी और उत्तरी केंद्र भी प्रभावित हो सकते हैं. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

करगिल युद्ध की याद में पीएम मोदी ने कही यह बात, पाकिस्तान रह गया सन्न…

जारी रहेगी बारिश

भीषण बारिश का दौर यहीं नहीं थमने वाला. बारिश लगातार 29, 30 और 31 जुलाई तक जारी रह सकती है. 29 जुलाई को गुजरात, गोवा, कोंकण, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भीषण बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

30 जुलाई को सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण, गोवा और गुजरात के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भीषण बारिश के आसार बने हुए हैं.

वहीं 31 जुलाई को छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा और कर्नाटक के तटीय इलकों में भीषण बारिश होगी.

 

LIVE TV