
मुम्बई।निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने के साथ ही बॉलीबुड ने अपनी प्रतिक्रियाओं को व्यक्त करना शुरु कर दिया है। इसके साथ ही आज 7 साल के लंबे अनंतराल के बाद आखिरकार चारों दोषिों को फांसी पर चढ़ा दिया गया है। निर्भया की मां आशा देवी और पिता ने कभी हार नही मानी उसी का परिणाम है कि उनको न्याय मिला है।
आज के बाद निर्भया के मां-बाप चैन की नींद सो पाएंगे. सुबह 5:30 बजे निर्भया के चारों दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को फांसी दे दी गई। इस फैसले से बॉलीवुड सिलेब्स ने अपने रिएक्शन दिया।
बात करते हैं पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं सुष्मिता सेन की। सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘मां के धैर्य और सहनशक्ति को इंसाफ मिल गया है. आखिरकार न्याय हुआ.’
वहीं रितेश देशमुख ने भी सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी. रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘निर्भया के माता पिता, उनके दोस्तों के साथ मेरी संवेदना है. समय जरूर लगा लेकिन न्याय हुआ है.’
क्या है जनता कर्फ्यू आखिर क्यों 22 मार्च को मनाया जाएगा…
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने निर्भया के गुनहगारों को फांसी मिलने पर रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘अगर 2012 में निर्भया के बलात्कारियों को फांसी दे दी जाती तो न्यायिक व्यवस्था महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोक देती. कानून के डर ने कानून को ताक पर न रख दिया होता. निवारण हमेशा इलाज से बेहतर है. यह भारतीय सरकार का समय है कि न्याय व्यवस्था सुधारने के प्रति कदम उठाए.’
वहीं मधुर भंडारकर ने लिखा, ‘आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल गया.’
तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आखिरकार, यह हो गया. आशा करती हूं कि अब-माता पिता सालों बाद आज चैन की नींद सो सकेंगे. यह उनके लिए काफी लंबी जंग थी.’ बता दें कि निर्भया के दोषियों ने फांसी पर लटकाए जाने से पहले अपने सभी कानूनी विकल्पों का पूरा इस्तेमाल किया, लेकिन आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिल ही गया।