भारत में आतंकी हमला करवाने की फिराक में पाकिस्तान, जारी हुआ हाई अलर्ट

भारत में अपनी नापाक हरकतों से पाकिस्तान अभी भी बाज नहीं आ रहा है. फिर इसके लिए चाहे उसे आतंकियों की मदद लेनी पड़ी या फिर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की. कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, इसके विरोध के लिए पाकिस्तान भारत में आतंकी हमले करवाने की साजिश कर रहा है.

terror attack

आईएसआई ने आतंकी संगठनों, उनके स्लीपर सेल व सभी तंजीम को सख्त आदेश दिए हैं कि भारत में आतंकी गतिविधियां शुरू करते हुए बम धमाके किए जाएं। धमाके जम्मू-कश्मीर से बाहर करने हैं।

हर हाल में आतंकी संगठनों को अपनी उपस्थिति दिखानी है। देश के खुफिया विभाग ने ये इनपुट्स सुरक्षा एजेंसियों को दिए हैं। खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस समेत अन्य राज्यों के पुलिस प्रमुखों को इनपुट्स दिए हैं।

दिल्ली पुलिस की आतंकी निरोधी स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया विभाग ने इस तरह के इनपुट्स दो दिन पहले दिए हैं। इनपुट्स में बताया गया है कि आईएसआई ने आतंकी संगठनों को कहा है कि जम्मू कश्मीर को छोड़कर पूरे भारत में उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है।

उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आतंकी गतिविधियां करनी हैं। आतंकी वारदात के लिए भारत में मौजूद उनके स्लीपर सेल को सक्रिय करने के लिए कहा गया है। संगठन किसी तरह का भी आतंकी हमला कर सकते हैं। खुफिया विभाग से इनपुट्स मिलने के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है।

कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान की बौखलाहट, अब यह क्या कह गए जनाब …

स्पेशल सेल के इस अधिकारी ने बताया कि आतंकी हमले के इनपुट्स मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। स्पेशल सेल ने भारत में जो आतंकी वांछित हैं उनकी डिटेल खंगालना शुरू कर दिया है। ये देखा जा रहा है कि किस संगठन के कितने आतंकी वांछित हैं और इस समय उसकी सक्रियता है या नहीं।

स्पेशल सेल वांछित आतंकियों के फिर से पोस्टर जारी करने जा रही है। दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट समेत भीड़भाड़ वाली जगहों व बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली में जिला डीसीपी खुद बाजारों समेत अन्य जगहों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

LIVE TV