भारत-पाक मैच में गावस्कर के साथ दिखे विजय माल्या!

भारत पाक मैचनई दिल्ली। 9000 करोड़ रुपए के कर्जदार शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत भगोड़ा घोषित किए जा चुका हैं। आए-दिन माल्या के लंदन में मौज करने की खबरें सामने आती हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक माल्या बर्मिंघम में भारत पाक मैच देखने पहुंचे थे। पहले एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह अकेले बैठे थे। अब एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें उन्हें सुनील गावस्कर के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है।

एजबेस्टन स्टेडियम में भारत-पाक का मैच देखने पहुंचे माल्या की तस्वीरे न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया पर छानें लगीं। एक तस्वीर में वो बैठकर मैच देखते हुए दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में उन्हें सुनील गावस्कर के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है।

https://twitter.com/I_am_Viru_Lover/status/871407386304499712?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fvijay-mallya-seen-in-edgbaston-stadium-watching-india-pak-match-1007698.html

आपको बता दें कि माल्या के ऊपर 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपए का कर्ज है। आलीशान जिंदगी के लिए मशहूर विजय माल्या कई बैंकों के डिफॉल्टर घोषित हो चुके हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को कोर्ट की अवमानना का दोषी माना है। कोर्ट ने उन्हें 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया है।

गौरतलब है कि बैंक के कर्जदार माल्या को 18 अप्रैल को लंदन में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई थी।

 

LIVE TV