भारत-न्‍यूज़ीलैंड सीरीज होगी या नहीं, तय करेंगे अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुरनई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर न्यूजीलैंड दौरे के बचे हुए मैचों के होने या न होने पर अनुराग ठाकुर आज अंतिम फैसला लेंगे।दरअसल उनका कहना है कि सबसे पहले हमें कुछ बातों को स्पष्ट करना जरूरी है।

जैसे कि हमें सही तरीके से पता हो कि हमें पैसा कहां खर्च करना है या कहां नहीं, हमारे अधिकार में अब क्‍या है। ठाकुर ने कहा अगर हमें मैचों की मेजबानी के लिए राज्य संघों से भुगतान नहीं मिलता तो क्रिकेट नहीं खेला जा सकता है। हम इस पर लोढ़ा समिति से स्पष्टता और सही जानकारी की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को सरकार से पैसा नहीं मिलता है। इसलिए देखा जाए तो यह बहुत ही निराशाजनक बात है कि हमारे खातों से पैसा निकालने पर रोक लगा दी गयी है। यह हमारे स्वायत्तता के लिए एक गंभीर खतरा है। हां, अगर लोढ़ा समिति ने वास्तव में हमारे खातों को फ्रीज नहीं किया है तो हम जानना चाहते हैं कि ऐसा किया किसने है।

ठाकुर ने कहा कि खातों के बंद होने के पीछे सरकार का हस्‍तक्षेप या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का भी हाथ हो सकता है, जैसे कि अन्‍य देशों में होता है। दूसरे देशों में भी बहुत बार ऐसा होता है, जब खेल के संघों को सरकार पूरी तरह से निलंबित कर देती है। यह प्रावधान कई जगह अपनाया भी गया है।

ठाकुर के मुताबिक, अब बोर्ड खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उनके वेतन को बढ़ा रहा है, जिसपर सवाल और पूछताछ की जा रही है। यह बेहद शर्मनाक बात है। इनके आने के बाद ही हमारी टेस्ट टीम रैंकिंग नंबर एक पर पहुंची है, उसके ऐवज में हम अगर खिलाड़ियों को उनके हक के पैसे देते हैं तो किसी को ऐतराज क्‍यों।

ठाकुर ने तर्क दिया कि जब हम राज्य संघों को पैसे आवंटित करते हैं कि वे मैचों को कराने की व्यवस्था करें तो वे हमें ऐसा करने से रोकना चाहते हैं। अब यह राज्‍य संघों को सोचना होगा कि वह मैच का संचालन करने में सक्षम हैं या नहीं।

बीसीसीआई ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीरन काम किया है। खेल का स्‍तर भी बढा़ है। लेकिन अब कुछ ज्‍यादा ही हस्‍तक्षेप किया जा रहा है। ऐसे में खेल कैसे होगा।

 

LIVE TV