मतदाता सूची में 10 जुलाई से जोड़े जाएंगे नाम

भारत निर्वाचन आयोगदेहरादून: भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन नामावली में छूटे हुए नागरिकों के नाम पंजीकृत करने के लिए एक जुलाई से विशेष अभियान चलाया है। प्रदेश में मानसून के चलते होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए यह अभियान सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई से शुरू किया जाएगा।

प्रमुख सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि यह अभियान विशेषकर 18 वर्ष से 21 आयु वर्ग के युवाओं का नाम पंजीकृत करने के लिए संचालित किया जा रहा है। अभियान राज्य के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के 10854 पोलिंग स्टेशनों पर संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : आप के 3 विधायकों से फिर शर्मसार हुए सीएम केजरीवाल, कांड करने के मामले में केस दर्ज

अभियान के तहत निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करने के लिए प्रारूप-छह भरकर उस पर रंगीन पासपोर्ट फोटो व सामान्य निवास स्थान के दस्तावेज के साथ अपने मतदेय स्थल के बीएलओ के पास 10 अगस्त तक जमा किया जा सकता है। मतदाता नामावली से नाम हटाने के लिए प्रारूप-सात पर आपत्ति भी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : राम मंदिर के लिए पत्थर आने से बढ़ी सरगर्मी, बाबरी मस्जिद समर्थकों में आक्रोश

उन्होंने बताया कि कोई भी मतदाता एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में नाम शामिल नहीं कर सकता। मतदाता के रूप में पंजीकृत करने के लिए झूठी सूचना देना दंडनीय अपराध होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपील की है कि समस्त राजनैतिक दल, जन प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संगठन तथा एनएसएस, नेहरू युवा संगठन, नागरिक सुरक्षा संगठन, महिला एवं युवा मंगल दल अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

देखें वीडियो

LIVE TV