भारत, अमेरिका की वायुसेनाओं का संयुक्त सैन्याभ्यास सोमवार से

नई दिल्ली। भारत और अमेरिका की वायुसेनाएं सोमवार से 12 दिवसीय संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू करने जा रही हैं। इस संयुक्त सैन्याभ्यास का नाम ‘एक्स कोप इंडिया-18’ है।

भारत, अमेरिका की वायुसेनाओं

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस संयुक्त सैन्यभ्यास का उद्देश्य अपने-अपने सैन्यकर्मियों को जंग के हालातों से निपटने के लिए तैयार होने का अवसर उपलब्ध कराना और अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करना है।

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि दोनों देशों की वायु सेनाओं द्वारा भारत में आयोजित द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास की श्रृंखला में यह चौथा संस्करण है।

जयराम ठाकुर ने कहा- भाजपा कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाएं

बयान में कहा गया कि यह पहली बार है जब पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा और पानगढ़ में दो वायु सैन्यअड्डों पर सैन्याभ्यास की योजना बनाई गई है।

बयान के अनुसार, “अमेरिकी वायुसेना 12एक्स एफ15 सी/डी और 03 एक्स सी-130 के साथ और भारत एसयू-30 एमकेआई, जगुआर, मिराज 2000, सी-130जे और एडब्ल्यूएसीएस विमानों के साथ अभ्यास करेंगे।”

LIVE TV