लद्दाख में सुरक्षा की समीक्षा करने पहुंचे जनरल बिपिन रावत

भारतीय सेना प्रमुखनई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख में सुरक्षा की समीक्षा की। यह समीक्षा चीनी व भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प के कुछ दिनों बाद की गई है। रावत ने जवानों से मुलाकात की। उन्होंने कुछ अग्रिम इलाकों का दौरा किया और वह सुरक्षा स्थिति से संतुष्ट थे।

सेना प्रमुख रविवार को लद्दाख पहुंचे और उन्होंने लद्दाख स्काउट्स के पांच बटालियनों के सोमवार के एक समारोह में भाग लिया। इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्काउट्स को प्रेसीडेंट कलर्स प्रदान किया। सेना प्रमुख सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद मंगलवार दोपहर बाद दिल्ली लौट आए।

चीनी जवानों द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार करने की कोशिश पर भारतीय व चीनी सैनिकों के बीच 15 अगस्त को झड़प हुई थी।

इधर लगी तीन तलाक पर रोक उधर पति ने सुना दिया फैसला, एक ख़त ने जिंदगी कर दी बेज़ार

यह अपनी तरह की पहली झड़प थी। इसमें चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी की और भारतीय जवानों ने भी इसका जवाब दिया। इसमें दोनों तरफ के जवान घायल हुए।

सूत्रों के अनुसार, सीमा कर्मियों की बैठक 16 अगस्त को हुई, जिसमें दोनों तरफ से सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए सहमति बनी।

ट्रिपल तलाक के बाद मुस्लिम समाज को मिला एक और झटका, बंधेगा बोरिया बिस्तर!

इस बीच सिक्किम क्षेत्र के डोकलाम में 16 जून से ही चीन के साथ गतिरोध बना हुआ है।

https://youtu.be/l6Q1KHTsuPw

LIVE TV